Bengaluru Head Constable Suicide Case: अतुल सुभाष के जैसे ही बेंगलुरु में एक और सुसाइड, हेडकांस्टेबल ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पत्नी और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

अतुल सुभाष के जैसे ही बेंगलुरु में एक और सुसाइड, हेडकांस्टेबल ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पत्नी और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
  • इंंजीनियर अतुल सुभाष के जैसे हेडकांस्टेबल ने भी किया सुसाइड
  • सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु में एआई इंजीनियर सुभाष अतुल की आत्महत्या पर हो बवाल अभी शांत नहीं हुआ था कि शहर में सुसाइड का ऐसा ही मामला सामने आ गया। हुलीमावु पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल ने शुक्रवार रात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम थिप्पन्ना अलुगुर (33) बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में उसने पत्नी पार्वती और ससुर यमुनाप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। मिली जानकारी के मुताबिक थिप्पन्ना उत्तर कर्नाटक के विजयपुरा जिले के सिंधगी शहर के पास हंडिगानुरू गांव का रहने वाला था।

रिपोर्ट्स के अनुसार थिप्पन्ना की शादी पार्वती से शादी तीन साल पहले हुई थी। वह दोनों बेंगलुरु में एक किराए के मकान में रह रहे थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। शुक्रवार शाम को ड्यूटी से लौटने के बाद उनकी पत्नी के साथ तीखी बहस हुई थी। थिपन्ना ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि रात में उनके ससुर ने उन्हें फोन किया और बहुत बदतमीजी के साथ बात की।

पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि थिप्पन्ना ने हीलालिगे रेलवे स्टेशन और कार्मेलरम रेलवे गेट के बीच ट्रेन के सामने छलांग लगाई थी। घटना के बारे में पुलिस को उस समय पता चला जब राहगीरों ने थिप्पन्ना का शव देखकर सूचना दी। रेलवे पुलिस के मुताबिक थिपन्ना ने वर्दी पहने हुए हैं ये खौफनाक कदम उठाया।

ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

थिप्पन्ना ने अपने सुसाइड नोट में कहा, "मैं अपनी पत्नी पार्वती और उसके पिता यमुनाप्पा द्वारा यातना और उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। 12 दिसंबर को, उन्होंने (यमुनाप्पा) मुझे शाम 7.26 बजे फोन किया, 14 मिनट तक बात की और मुझे धमकाया। उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि मैं मर जाऊं, नहीं तो वे मुझे मार देंगे ताकि उनकी बेटी (पार्वती) शांति से रह सके।"

थिपन्ना की मां बसम्मा अलगुरु ने बायप्पनहल्ली रेलवे पुलिस में अपनी बहु और समधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बहू पार्वती और यमुनाप्पा पर अत्याचार और उत्पीड़न करके अपने बेटे की मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वो आरोपियों को नोटिस जारी करेंगे और उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश देंगे। यह हमारा पहला कदम होगा।

Created On :   15 Dec 2024 1:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story