दिल्ली शराब घोटाला: दोबारा जेल जाने से पहले टेंशन में अरविंद केजरीवाल, सता रहा है प्रताड़ना का डर!

दोबारा जेल जाने से पहले टेंशन में अरविंद केजरीवाल, सता रहा है प्रताड़ना का डर!
  • 2 जून को दोबारा जेल जाएंगे केजरीवाल
  • सता रहा है प्रताड़ना का डर!
  • दिल्ली की जनता से खास अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी केजरीवाल की 21 दिन की जमानत अवधि 1 जून को खत्म हो जाएगी। इस वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट के निर्देशानुसार 2 जून को सरेंडर करना होगा। दोबारा जेल जाने से पहले अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है। केजरीवाल ने कहा कि इस बार जेल में उन्हें पिछली बार से ज्यादा प्रताड़ित किया जा सकता है। अरविंद केजरीवाल ने जेल प्रशासन पर इंसुलिन इंजेक्शन रोकने के आरोप को एक बार फिर दोहराया। आप प्रमुख ने कहा कि देश को तानाशाही से बचाने के लिए वह जेल जा रहे हैं। दिल्ली सीएम ने जनता से इमोशनल अपील भी की है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपने बूढ़े मां-बाप का ख्याल रखने को कहा है।

गंभीर बीमारी की जताई संभावना

अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर गंभीर बीमारी होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा, "जेल में मैं 50 दिन था और इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया। जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो का था, आज 64 किलो है। जेल से छूटने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है। डॉक्टर कह रहे हैं कि शरीर में कोई बड़ी बीमारी हो सकती है, कई टेस्ट करने पड़ सकते हैं। यूरीन में कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो चुका है।"

'दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा'

सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। उन्होंने जनता को आस्वासन देते हुए कहा कि चाहे वह जेल में रहे या बाहर दिल्ली का काम नहीं रूकेगा। केजरीवाल ने कहा, ''परसो मैं सरेंडर करूंगा। उसके लिए लगभग दोपहर 3 बजे अपने घर से निकलूंगा, हो सकता है इस बार ये मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें। लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। आप अपना ख्याल रखना, मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं बेशक आपके बीच नहीं रहूंगा, लेकिन आप चिंता मत करना। आपके सारे काम चलते रहेंगे, मैं चाहे जहां रहूं अंदर रहूं बाहर रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा।'

प्रार्थना की अपील

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कई इमोशनल अपील भी की है। उन्होंने लोगों से अपने मां-बाप के लिए रोज प्रार्थना करने की अपील करते हुए कहा, "दुआ में बड़ी ताकत होती है। आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे, तो वे जरूर स्वस्थ रहेंगी। मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं, उन्होंने जिंदगी के हर मुश्किल वक्त पर मेरा साथ दिया है। जब मुश्किल वक्त आता है, तो पूरा परिवार एकजुट हो जाता है। हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं।मुझे कुछ हो जाए तो मेरे प्राण भी चले जाएं तो गम मत करना। आपकी प्रार्थनाओं की वजह से मैं आज जिंदा हूं. आगे भी आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा करेगा। अंत में बस यह कहना चाहूंगा। भगवान ने चाहा तो आपका यह बेटा बहुत जल्द वापस आएगा।"

Created On :   31 May 2024 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story