प्रदर्शन खत्म: आप नेताओं का विरोध प्रदर्शन हुआ खत्म, सीएम आवास लौटे केजरीवाल, दिल्ली पुलिस की टीम पहले से मौजूद

आप नेताओं का विरोध प्रदर्शन हुआ खत्म, सीएम आवास लौटे केजरीवाल, दिल्ली पुलिस की टीम पहले से मौजूद
  • स्वाति मालीवाल केस पर गरमाई सियासत
  • बीजेपी मुख्यालय का आज घेराव करेंगे केजरीवाल
  • भाजपा मुख्यालय के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने पूरे घटनाक्रम की साजिश का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है। मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने बीते दिन (शनिवार) गिरफ्तार कर लिया था। स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुए कथित मारपीट मामले पर चुप्पी साधने वाले केजरीवाल ने कल अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। दिल्ली सीएम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी मुख्यालय पर आज रविवार को कूच करने का ऐलान किया था। केजरीवाल आज आप के विधायक, मंत्री, सांसद और कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरेंगे।

Live Updates

  • 19 May 2024 12:16 PM IST

    पार्टी दफ्तर में संबोधन

    अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

  • 19 May 2024 12:14 PM IST

    आप दफ्तर रवाना हुए केजरीवाल

    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज भाजपा मुख्यालय तक मार्च करेंगे। केजरीवाल का काफिला दिल्ली स्थित सीएम आवास से निकल चुका है।

  • 19 May 2024 11:32 AM IST

    आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी सर्विस अपडेट के मुताबिक, अगली सूचना तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेगा।

  • 19 May 2024 11:01 AM IST

    आप ने नहीं लिया है प्रोटेस्ट के लिए परमिशन

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए अब तक परमिशन नहीं लिया है।

  • 19 May 2024 11:00 AM IST

    धारा 144 लागू

    डीडीयू मार्ग, बीजेपी ऑफिस के आस पास धारा 144 और चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू है।

  • 19 May 2024 10:58 AM IST

    पैरामिलिट्री फोर्सेज तैनात

    आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शनको देखते हुए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं। भाजपा मुख्यालय के बाहर तीन अलग-अलग पैरामिलिट्री फोर्सेज की कंपनियां तैनात कर दी गई है। आरएएफ, सीआरपीएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की टीम बीजेपी ऑफिस के बाहर फिलहाल तैनात हैं।

  • 19 May 2024 10:54 AM IST

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    आप नेताओं के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आज के लिए एक ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पोस्ट में लिखा, "दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात भारी रहेगा। डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन सड़कों पर आने से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।"

  • 19 May 2024 10:49 AM IST

    बीजेपी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

    अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं के प्रदर्शन के मद्देनजर बीजेपी मुख्यालय के आस पास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।

Created On :   19 May 2024 10:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story