J-K: राजौरी में सेना ने नाकाम की आतंकी हमले की साजिश, मुठभेड़ जारी

राजौरी में सेना ने नाकाम की आतंकी हमले की साजिश, मुठभेड़ जारी
  • राजौरी के गुंडा इलाके में मुठभेड़ जारी है
  • सुबह करीब 3 बजे सुरक्षा चौकी पर हमला किया
  • जम्मू में लगातार बढ़ रही हैं आतंकी घटनाएं

डिजिटल डेस्क, कश्मीर। जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने बड़ा आतंकी हमला नाकाम किया है। फिलहाल, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। जबकि, एक नागरिक के घायल होने की सूचना भी मिली है। जम्मू जनसंपर्क निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राजौरी के इस क्षेत्र में सेना ने नया कैंप स्थापित किया था, जिसे आतंकवादियों ने निशाना बनाने की कोशिश की। हमले के दौरान वहां बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे। लेकिन, गोलीबारी के बाद सेना ने इस हमले को विफल कर दिया।

तड़के 3 बजे हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सुदूर गांव, गुंधा इलाके में आतंकियों ने सेना की चौकी को निशाना बनाने की कोशिश की थी। संदिग्ध आतंकवादियों ने यह हमला ड़के करीब 3 बजे किया। इस हमले में गोलीबारी की गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से जारी गोलीबारी के बाद आतंकवादी भाग निकले।

आतंकवादियों के लिए सेना ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जहां आतंकी रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं। ​फिलहाल, अधिकारी स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा रहे हैं।

लगातार हो रहे हमले

यहां बता दें कि, जम्मू क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। यहां उन इलाकों में भी आतंकी घटनाएं देखी जा रही हैं, जो शांत कहे जा रहे थे। इन हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है।

बीते सप्ताह की घटनाएं

आपको बता दें कि, हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद डोडा और उधमपुर में भी सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जबकि, इससे पहले पिछले सप्ताह, भारतीय सेना के जवानों ने राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि के जवाब में गोलीबारी की।

Created On :   22 July 2024 9:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story