बीपीएससी परीक्षा: अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिहार की पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गिरफ्तारी को लेकर नाराज हुए प्रशांत किशोर के समर्थक
- अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया गिरफ्तार
- पटना पुलिस का बड़ा एक्शन, सुको पहुंचा बीपीएससी का मामला
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पटना में भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को सुबह तड़के 4 बजे अंधेरे में पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पीके की गिरफ्तारी से पटना में तनावपूर्ण माहौल है। उनके समर्थकों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है। पुलिस ने पीके को डिटेन करने के बाद गांधी मैदान को खाली करा लिया ,जहां पीके अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे।
आपको बता दें पुलिस ने उन्हें अवैध रूप से गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने के आरोप में डिटेन किया है। पीके की गिरफ्तारी के बाद छात्र और उनके समर्थकों ने मीडिया से बात कर अपनी नाराजगी जाहिर की। साथ ही अभी भी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 4 जनवरी को परीक्षा दोबारा से शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न हुई। इस परीक्षा में 13 दिसंबर की परीक्षा में शामिल हुए कुछ चुनिंदा परीक्षा केंद्रों के उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल करने का आदेश दिया था,जो पेपर लीक होने के आरोपों से घिरी हुई थी। शनिवार को 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित हई. 12,012 उम्मीदवारों में से करीब 8,111 उम्मीदवारों ने दोबारा परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे। 4 जनवरी को 5,943 उम्मीदवार दोबारा आयोजित परीक्षा में बैठे।
Created On :   6 Jan 2025 11:28 AM IST