गुजरात में बड़ा हादसा: आणंद में बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर बन रहा पुल ढहा, तीन मजदूरों की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आणंद में बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर बन रहा पुल ढहा, तीन मजदूरों की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के दौरान हुआ हादसा
  • निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा
  • तीन मजदूरों की मलबे में दबने से मौत

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात के आणंद में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का एकअंडर कंस्ट्रक्शन पुल ढह गया है। जानकारी के अनुसार, वासद के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं अभी चार और मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही आणंद पुलिस, दमकल की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

रेस्क्यू का काम जारी

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आणंद के वासद गांव के नजदीक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के दौरान यह हादसा हुआ है। इसमें अब तक दो लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं, मलबे में एक-दो लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक मलबे को हटाने का काम जारी है। वासद के पास हुए हादसे को लेकर नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) बयान जारी कर कहा कि माही नदी पर मंगलवार की शाम तीन मजदूर कॉन्क्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए।

बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत गुजरात में 20 नदी पर पुलों का निर्माण होगा। जिसमें से अभी 12 पर निर्माण पूरा हो चुका है। एनएचएसआरसीएल इसका काम जल्दी से जल्दी पूरा करने में जुटा हुआ है। गुजरात के वापी और सूरत स्टेशन के बीच पड़ने वाली सभी 9 नदियों पर पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है।

508 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन की योजना है। इस प्रोजक्ट के पूरा होने के बाद अहमदाबाद से मुंबई के बीच का सफर केवल तीन घंटे में पूरा होगा। मौजूदा समय में यह सफर 8 घंटे में पूरा होता है।

Created On :   5 Nov 2024 5:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story