अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे अमित शाह
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि यह बैठक शुक्रवार को होगी, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अगले दिन गुफा मंदिर के दर्शन करने वाले हैं। वहीं अमित शाह शनिवार को तीर्थयात्रियों के ठहरने और सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों का जायजा भी करेंगे। साथ ही बालटाल आधार शिविर का दौरा करेंगे।
जानकारी मिल रही है कि अपनी इस यात्रा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में गुज्जर, बकरवलसंड और पहाड़ी समुदायों के लोग शामिल होंगे। बता दें कि इस वीवीआईपी दौरे को देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Jun 2023 1:06 PM IST