हाई सिक्योरिटी जोन में घुसे हत्यारे: अज्ञात हमलावर ने दी आवाज, खिड़की खोलते ही एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा को मारी गोली, मौके पर मौत

अज्ञात हमलावर ने दी आवाज, खिड़की खोलते ही एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा को मारी गोली, मौके पर मौत
  • यूपी से बड़ी खबर आई सामने
  • एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या
  • जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार (29 मार्च) को तड़के पुरामफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली इलाके में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावर ने एनएन मिश्रा के सरकारी बंगले की आवाज लगाकर खिड़की खुलवाई। खिड़की के खुलते ही गोली चला दी। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई थी। एसएन मिश्रा की उम्र 51 थी।

खिड़की से मारी गोली

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने जानकारी दी कि अभी तक की जांच में यह पता लग पाया है कि एक शख्स दीवार से कूदकर चीफ इंजीनियर के बंगले तक पहुंचा था। इसके बाद खिड़की से चीफ इंजीनियर को गोली मारी थी।

पुलिस तैनात

हाई सिक्योरिटी जोन में चीफ इंजीनियर की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच-पड़ताल जारी है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके। इस समय मौके पर पुलिस तैनात है।

क्या है हत्या के पीछे की वजह?

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चीफ इंजीनियर की हत्या शायद मन मुटाव के चलते हत्या की गई है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हत्या की वजह का खुलासा करने के लिए जांच में जुटी हुई है।

कमरा किया सील

पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है ताकि सबूत मिल सके। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिससे आरोपी तक जल्दी पहुंचा जा सके।

Created On :   29 March 2025 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story