बांग्लादेश-चीन की सांठगांठ: भारत से नई चाल खेलने की फिराक में यूनुस सरकार, ड्रैगन से फाइटर जेट और हमलावर हेलीकॉप्टर के लिए मिलाया हाथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के दिपक्षीय रिश्तों में खटास जारी है। इस बीच बांग्लादेश ने पड़ोसी देश चीन के साथ बड़ी डिफेंस डील की है। दरअसल, बांगालेदश ने अपने एयर फोर्स के बेड़े को विस्तार करने का विचार किया है। इसके लिए वह चीन के साथ एक बड़ी डील साइन करने जा रहा है। इस बात का खुलासा बांग्लादेश एयर चीफ मार्शल हस महमूद के ताजा बयान से हुआ है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश चीन से फाइटर प्लेन और हमलावर हेलीकॉप्टर को खरीदने पर विचार कर रहा है। बता दें, इससे पहले पाकिस्तान भी चीन के साथ डिफेंस डील कर चुका है।
चीन के J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट पर बांग्लादेश की नजर
इस बारे में आईडीआरडब्लूय ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, बांग्लादेश अपने एयर बेस को मजबूत करने के लिए चीन से J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा रिपोर्ट में बांग्लादेशी वायु सेना के पहले फेज में 16 जे-10 सी फाइटर प्लेन खरीदने के विचार पर जिक्र किया गया है।
अगर बांग्लादेश की चीन के साथ यह डिफेंस डील होती है तो वह पाकिस्तान के बाद जेट फाइटर की खरीदारी करने वाला दूसरा देश बन जाएगा। न केवल फाइटर जेट बल्कि बांग्लादेश की नजरें चीन के हेलीकॉप्टर को खरीदने पर भी है। चीन के ये लड़ाकू विमान एयर सपोर्ट और एंटी ऑर्मर ऑपरेशन के लिहाज से खास अहमियत रखते हैं।
पाकिस्तान ने चीन से खरीदा ये पावरफुल जेट फाइटर
बनी जे-10सी चीन के फोर्थ जेनरेशन का लड़ाकू विमान है। यह विमान आसमान में रहते हुए जमीन और हवा पर मिशन को पूरा करने की काबिलियत रखता है। न केवल इतना बल्कि इस चीनी विमान में एडवांस एवियॉनिक्स और AESA रडार सिस्टम के अलावा आधुनिक हथियारों को तैनात करने की भी विशेषता है। माना जा रहा है कि चीन के लड़ाकू विमान की खरीदारी के जरिए बांग्लादेश अपने एयर डिफेंस पवार को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
इससे पहले पाकिस्तान ने चीन से यह विमान खरीदा था। बता दें, कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने चीन से फ्फित जनरेशन फाइटर जेट J-35 खरीदने को सहमति दी थी। इसके अलावा चीन ने अपने फाइटर जेट की तुलना अमेरिका के F-35 फाइटर विमान से की थी। जानकारी के मुताबिक, आने वाले दो सालों में पाकिस्तान को इसकी डिलीवरी मिल सकती है।
Created On :   14 Dec 2024 12:52 PM IST