अग्निवीर पर बड़ा बयान: 'अग्निवीर योजना ठीक नहीं...' शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां का बड़ा बयान

अग्निवीर योजना ठीक नहीं... शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां का बड़ा बयान
  • 'अग्निवीर योजना ठीक नहीं...' शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां
  • राहुल गांधी ने रायबरेली क्षेत्र के लोगों का हालचाल जाना
  • राहुल गांधी ने संसद में उठाया था अग्निवीर का मुद्दा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने नवनिर्वाचित क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से भी मिले। साथ ही, राहुल गांधी ने शहीद के परिवार को संभव मदद करने का भरोसा दिया है। शहीद अंशुमान सिंह की मां ने राहुल गांधी से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, "हमने भारतीय सेना और अग्निवीर योजना के बारे में बात की। यह एक सकारात्मक बैठक थी। यह योजना और बेहतर हो सकती थी। देश में दो तरह की सेना नहीं होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि, सरकार राहुल गांधी की बात सुनेंगे। फौज को दो तरह से नहीं बांटनी चाहिए।" शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की माता( मंजू सिंह) और पिता (रवि प्रताप सिंह) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सांसद राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की और हाल चाल जाना। राहुल गांधी ने शहीद के परिवार से कहा कि आपके बेटे ने इस देश के लिए अपनी शहादत दी है। इस शहादत को कभी भुला नहीं जा सकता है।

सभी सैनिकों को समान इज्जत मिलें?

शहीद कैप्टन अंशुमान की मां ने अग्निवीर योजना की भी बात की। उन्होंने कहा कि यह अग्निवीर योजना सही नहीं है। सभी सेना को समान दर्जा देना चाहिए। मंजू सिंह ने आगे कहा कि उन्हें पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। सरकार सही काम कर रही है। लेकिन सरकार को और भी सही तरीके से काम करने की जरूरत है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने निर्वाचित क्षेत्र रायबरेली पहुंचे थे। साथ ही, उन्होंने हर वर्ग से मुलाकात भी की। राहुल गांधी ने डॉक्टर, वकील, उद्यमी और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने सभी के समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया। राहुल गांधी शहीद के अंशुमान सिंह के स्मारक में पौधारोपण करने जाएंगे।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान अग्निवीर का मुद्दा भी उठाया था। राहुल ने इस अग्निवीर योजना को सैनिको को अपमानित करने वाला योजना कहा था। उन्होंने अग्निवीर योजना की तुलना ठेका के मजदूरो से की थी। राहुल गांधी के इस बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में विरोध किया था। इस दौरान लोकसभा में काफी शोरगुल मचा था। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के तरफ से सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया गया था।

Created On :   9 July 2024 12:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story