HMPV Virus Advisory: चीन में HMPV वायरस ने मचाया कोहराम, दिल्ली में जारी की गई जरूरी गाइडलाइन्स
- चीन में HMPV वायरस का कोहराम
- दिल्ली में वायरस से जुड़ी गाइडलाइन्स जारी
- जानें वायरस से निपटने के लिए भारत के अस्पताल कितने तैयार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का खौफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वजह से वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताए भी बढ़ती जा रही है। दरअसल, कोविड 19 के तरह इस वायरस को काफी भयावह माना जा रहा है। इस वायरस को लेकर दुनिया भर के कई देश कड़ी निगरानी कर रहे हैं। इस संबंध में रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एचएमपीवी वायरस और अन्य श्वसन वायरस से जुड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों के सुनिश्चित करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
दिल्ली में बुलाई गई बैठक
दरअसल, स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा ने रविवार को दिल्ली में श्वसन से जुड़ी बीमारियों से तैयारियां करने के उद्देश्य से राज्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में डॉ. वंदना बग्गा ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और आईडीएसपी के साथ एचएमपीवी वायरस से जुड़ी बीमारियों की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान अस्पतालों को आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों को तुरंत रिपोर्ट करने के दिशा निर्देश दिए गए।
इससे पहले 3 जनवरी को डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) डॉक्टर ने जानकारी साझा की थी। इसमें बताया गया था कि चीन में मेटान्यूमोवायरस का आउटब्रेक है। यह वायरस काफी चिंताजनक है। हालांकि, इससे भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। डीजीएसएस का कहना था कि भारत में यह वसामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है। इस वायरस से संक्रमित लोगों को जुकाम और फ्लू जैसे लक्षण हो सकते हैं। एचएमपीवी वायरस के लक्षण अधिकांश बुजुर्गों और एक साल से कम आयु के बच्चों में दिख सकते हैं। ॉ
भारत के अस्पताल कितने तैयार?
इसके अलावा डीजीएसएस ने यह भी बताया कि सर्दियों के समय श्वास संबंधित इन्फेक्शन होते हैं। इस तरह के वायरस का सामना करने के लिए भारत के अस्पताल पूर्ण रूप से सक्षम हैं। बहरहाल, इस वायरस को पूरी तरह से निगरानी की जा रही है।
Created On :   6 Jan 2025 1:27 AM IST