रिश्वत: यूपी के बिजनौर में रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा

यूपी के बिजनौर में रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा
  • उत्तर प्रदेश के विजिलेंस सेल की बड़ी कार्यवाही
  • बिजनौर जिले के सदर तहसील का लेखपाल
  • सतेन्द्र कुमार को रिश्‍वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के विजिलेंस सेल की एक टीम ने शुक्रवार को बिजनौर जिले के सदर तहसील के एक लेखपाल सतेन्द्र कुमार को रिश्‍वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

लेखपाल जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर एक किसान से दस हजार रुपए घुस ले रहा था। इस ने जैसे ही रिश्वत की रकम वसूली, कार्यालय के पास ही मौजूद विजिलेंस सेल की बरेली जिले की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया।

रामतौर नामक जिस व्यक्ति ने रिश्वत दिये, उसने पहले ही विजिलेंस टीम में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद मामला दर्ज कर यह कार्रवाई की गई। विजिलेंस टीम की अगुवाई निरीक्षक इन्द्र सिंह कर रहे थे।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2023 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story