संगम स्नान: आज मकर संक्रांति और महाकुंभ 2025 की शुरुआत, यूपी सीएम ने दी शुभकामनाएं

आज मकर संक्रांति और महाकुंभ 2025 की शुरुआत, यूपी सीएम ने दी शुभकामनाएं
  • महाकुंभ मेला 2025 में प्रयागराज में आयोजित
  • भारी भीड़ को देखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
  • हर 12 साल में एक बार महाकुंभ होता

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। आज मकर संक्रांति है, साथ ही आज से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही। इस बार महाकुंभ मेला 2025 में प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना शुरू हो गया है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज लोक आस्था के महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!

महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। आपको बता दें हर 12 साल में एक बार महाकुंभ होता है। इस बार आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 26 फरवरी 2025 को प्रयागराज में खत्म होगा। इससे पहले 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ था।

आपको बता दें सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ संगम नगरी प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है। महाकुंभ के अमृत स्नान का सनातन आस्था में विशेष महत्व है। महाकुंभ मेला धार्मिक दृष्टि के साथ साथ भारतीय संस्कृति, सामाजिक एकता और श्रद्धा का प्रतीक है। महाकुंभ में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत इकट्ठा होते हैं। महाकुंभ में कुछ स्पेशल दिनों को शाही स्नान के रूप में मनाया जाता है। इसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है। सदियों से साधु, संन्यासियों की संगम स्नान करने की परंपरा रही है।

Created On :   14 Jan 2025 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story