मौसम अपडेट: मानसून का सिलसिला जारी, असम-मेघालय और जम्मू-कश्मीर में होगी रिमझिम बारिश, दिल्ली में लोग गर्मी से परेशान

मानसून का सिलसिला जारी, असम-मेघालय और जम्मू-कश्मीर में होगी रिमझिम बारिश, दिल्ली में लोग गर्मी से परेशान
  • नॉर्थ ईस्ट और उत्तर भारत में होगी बारिश
  • राजधानी में खिलेगी धूप
  • पटना में छाए रहेंगे बादल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कई राज्यों में मानसून अलविदा ले चुका है तो कई राज्यों में अंतिम चरण तक पहुंच गया है। इसी बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज (7 अक्टूबर) कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां आसमान से बादल हट चुके हैं और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट और दक्षिण भारत में रिमझिम बारिश का सिलसिला बरकरार है। तो चलिए जानते हैं आज का मौसम कैसा रहेगा।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली में मानसून अपना कहर दिया चुका है। अब राज्य में लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

पटना का मौसम

बिहार की राजधानी पटना में आज बादल छाए रहे की आशंका है। हालांकि इसका असर बेहद कम रहने वाला है। दूसरी ओर, दानापुर, बख्तियारपुर सहित पटना के अन्य इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है।




इन राज्यों में IMD का अलर्ट

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने आज कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इमनें असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, तमिलनाडु, अरुणाचलप्रदेश, केरल और कर्नाटक शामिल है।


यह भी पढ़े -एमपी की राजधानी समेत कई जगहों से मानसून ने लिया विदा, दिन में धूप, रात को ठंड, जानें कैसा रहने वाला है और राज्यों का मौसम

उत्तर-पश्चिम भारत में आसमान का हाल

उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो यहां जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।



Created On :   7 Oct 2024 6:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story