IIT Patna Campus: IIT पटना परिसर में बिल्डिंग की छत से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या, कैंपस में मचा कोहराम

- बिल्डिंग की छत से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या
- IIT पटना परिसर में मचा कोहराम
- इलाज के दौरान छात्र की हुई मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के राजधानी पटना में बिहटा के अमहरा मौजूद IIT पटना परिसर में एक इमारत की छत से कूदकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र आंध्र प्रदेश का रहने वाला था। जिसका नाम लवूरी राहुल बताया जा रहा है। घटना के बाद आईआईटी कैंपस में कोहराम मच गया।
बिल्डिंग की छत से कूदने के बाद छात्र को बिहटा के एनएसएमसीएच अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। छात्र आईआईटी के बीएस मैथेमेटिक्स के कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर का था।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा का बयान
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने कहा, "हमें सूचना मिली की IIT कैंपस में एक छात्र छत से कूद गया है। सूचना पाते ही तुरंत थाना प्रभारी यहां पहुंचे और फिर मैं भी आया। कूदने वाले छात्र का नाम लवूरी राहुल था, जो कि B. Tech का छात्र था। वह तेलंगाना का रहने वाला था। इस घटना के बाद IIT प्रशासन तुरंत छात्र को नेताजी सुभाषचंद्र अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। हम लोग इस पर अनुसंधान कर रहे हैं।"
Created On :   25 Feb 2025 10:08 PM IST