गुरुग्राम आग हादसा: मानेसर के कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, तीनों फ्लोर में फैली लपटें, लाखों का सामान जलकर राख
- गुरुग्राम के मानेसर में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग
- तीनों फ्लोर में फैली तेज लपटे
- लाखों का सामान हुआ राख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। राज्य के गुरुग्राम जिले के मनेसर शहर में एक कपड़ा फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। सोशल मीडिया 'एक्स' पर इस घटना के मंजर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपड़ा फैक्ट्री की हर फ्लोर पर आग की लपटे फैल गई है। आग पर काबू तुरंत काबू पाने के लिए प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, यह आग आईमटी मानेसर में न्यूमेरो यूनो कंपनी की बिल्डिंग में लगी है। कपड़ा फैक्ट्री में शाम अचानक आग लगने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
इस हादसे के बाद कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जाकर फैक्ट्री में लगी आग की लपटों को बुझाया। सेक्टर 8 में न्यूमेरो यूनो कंपनी की कपड़ा फैक्ट्री में शाम 6 बजे करीब अचानक आग लग गई।
कपड़ा फैक्ट्री जलकर खाक
कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। इस दौरान पुलिस ने बिल्डिंग के बाहर खड़े लोगों की भीड़ को हटाया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाना शुरु किया। इस कार्य में दमकल विभाग की दस से अधिक गाड़ियों का प्रयोग किया गया। बिल्डिंग के तीनों फ्लोर के अंदर आग तेजी से फैल रही थी। ऐसे में आग बुझाने में काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी।
घंटों बाद आग पर पाया गया काबू
बिल्डिंग में आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को लगभग डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लग गया। फैक्ट्री में आग इस कदर फैली थी कि बिल्डिंग के अंदर जाने में गाड़ियो को जाने में काफी कठनाई हुई। न्यूमेरो यूनो कंपनी की फैक्ट्री में कपड़ा बनाने के लिए कच्चा माल और पक्का माल को तैयार किया जाता था। इसके बाद माल को बाहर भेजा दिया जाता है। इस घटना के बारे में फायर विभाग के अधिकारी रमेश सैनी ने जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के अंदर कच्चा और पक्का माल अधिक मात्रा में मौजूद था। इस वजह से आग काफी आगे तक फैलती चली गई।
Created On :   31 May 2024 1:10 AM IST