जमकर तप रहा 'नौतपा': दिल्ली में 52 डिग्री के पार पहुंचा पारा, राजस्थान में अब तक 55 की मौत, बिहार में 80 बच्चे हुए बीमार, एमपी के 18 जिलों में लू का अलर्ट

दिल्ली में 52 डिग्री के पार पहुंचा पारा, राजस्थान में अब तक 55 की मौत, बिहार में 80 बच्चे हुए बीमार, एमपी के 18 जिलों में लू का अलर्ट
  • नौतपा में आसमान से बरस रही आग
  • यूपी, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी से हाहाकार
  • एमपी के चार स्थानों पर 48 के पार पहुंचा तापमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नौतपा में आसमान से आग बरस रही है। बीते 5 दिनों में देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में तापमान 44 डिग्री के पार बना हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान राज्य है। जहां भीषण गर्मी से अब तक 55 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गर्मी का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान से लगे सीमाई इलाकों में देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के लिए राज्य के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को राज्य का चुरू सबसे गर्म स्थान रहा। यहां का तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बिहार में बेहोश हुए बच्चे

वहीं बात करें बिहार की तो यहां भी तापमान 44 से 48 डिग्री तक बना हुआ है। बीते 12 सालों में राज्य में इतनी तेज गर्मी कभी नहीं पड़ी। राज्य के मुंगेर समेत 8 जिलों के 80 बच्चे भीषण गर्मी के चलते बेहोश हो गए, जिनमें से कईयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में ऐसा मौसम अभी बना रहेगा।

दिल्ली में पेड लीव

दिल्ली में भी गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा है। सीजन में पहली बार राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 50 डिग्री के पार पहुंचा। बुधवार को यहां के मुंगेशपुर में 52.3 तापमान रिकॉर्ड किया गया जो कि देश में सबसे ज्यादा है। तापमान में लगातार आ रहे उछाल को देखते हुए उपराज्यपाल ने मजदूरों को पेड लीव देने का निर्देश दिया है। इसके तहत कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों को दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक पेड लीव दी गई है। वहीं हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की सभी सरकारी अस्पताल को निर्देश दिया है कि वो लू के मरीजों के लिए दो बेड रिर्जव करें।

स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान

आसमान से बरस रही आग से असर सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ रहा है। इसी को देखते हुए कई राज्यों ने समर वेकेशन का ऐलान कर दिया है। जम्मू में जून महीने की पहली तारीख से लेकर16 जुलाई यानी 46 दिनों के समर वेकेशन का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश का ऊना जहां मंगलवार को 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, में भी 31 मई तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। बता दें कि ठंडे स्थानों में गिने जाने वाले पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में भी इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है।

कम हुआ जलस्त्रोतों का पानी, बिजली उत्पादन हुआ प्रभावित

इस सीजन पड़े रही भीषण गर्मी का असर देश के प्रमुख जलस्त्रोतों पर भी पड़ रहा है। सेंट्रल वॉटर कमीशन के अनुसार, वर्तमान में देश के 150 मुख्य जल स्त्रोतों में पानी का स्टॉक केवल 24 फीसदी ही रह गया है। इससे जहां पानी सप्लाई की समस्या पैदा हुई है वहीं बिजली उत्पादन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

दिन ब दिन बढ़ती गर्मी के साथ देश में बिजली की खपत भी बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में बिजली की मांग बढ़कर 239.96 गीगावॉट पहुंच गई है, जो कि इस सीजन में सबसे ज्यादा है। जल्द ही यह मांग पिछले साल के 243.27 गीगावॉट के आंकड़े को पार कर जाएगा।

इन राज्यों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई (गुरुवार) को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू चलने की भविष्यवाणी की है।

नौतपा में जमकर तप रहा एमपी

राजस्थान, यूपी और गुजरात जैसे ही मध्यप्रदेश में भी नौतपा खूब तप रहा है। बीते 4-5 दिनों में सुबह से ही चुभने वाली धूप निकल रही है। मौसम विभाग ने ग्वालियर समेत राज्य के 18 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 21 जिलों में लू का ऑरेंज और यलो अलर्ट भी विभाग ने जारी किया है। बीते 24 घंटे की बात करें तो निवाड़ी जिले का पृ्थ्वीपुर सोमवार के बाद मंगलवार को भी प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां का तापमान 48.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा दतिया 48.4 डिग्री, रीवा 48.2 डिग्री, खजुराहो 48 डिग्री और ग्वालियर में 47.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Created On :   29 May 2024 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story