बिहार में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, नीतीश ने जताया शोक
- बिहार के औरंगाबाद जिले में बड़ा हादसा
- तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तालाब में डूबकर पांच बच्चों की मौत हो गई। इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की। पुलिस के मुताबिक, सोनारचक गांव में गुरुवार को कुछ बच्चे एक तालाब में स्नान करने गए थे। इसी क्रम में सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए। अत्यधिक पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने बताया कि सभी शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों की पहचान शुभम कुमार उर्फ गोलू (11), नीरज कुमार (12), धीरज कुमार (10), प्रिंस कुमार (12) और अमित कुमार (12) के रूप में की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Sept 2023 8:33 AM IST