प्लेन क्रैश: पिछले 24 घंटों में हुए 3 बड़े विमान हादसे, किसी में लग गई आग तो कुछ फिसल गए रनवे पर

पिछले 24 घंटों में हुए 3 बड़े विमान हादसे, किसी में लग गई आग तो कुछ फिसल गए रनवे पर
  • पिछले 24 घंटे में तीन प्लेन हादसे
  • कनाडा में हुई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
  • नॉर्वे पर रनवे में फिसल गया विमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 29 दिसंबर 2024 को बड़ा विमान हादसा हुआ है। जिसमें 181 लोग सवार थे, जिनमें से 181 लोगों की मौत हो गई है। बचावकर्मियों ने दो लोगों को हादसे से जिंदा निकाला था। पूरी दुनिया की बात करें तो, पिछले 24 घंटे के अंदर-अंदर तीन प्लेन की घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।

दक्षिण कोरिया प्लेन हादसा

दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार (29 दिसंबर) को एक प्लेन क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में अब तक 179 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है जानकारी के मुताबिक, विमान में 181 लोग मौजूद थे। मुआन एयरपोर्ट पर बचाव कार्य के समय दो लोग जिंदा बचे हैं। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा सुबह 9 बजकर 7 बजे हुआ था। जब जेजू एयरलाइंस का प्लेन लैंड कर रहा था, तभी ही रनवे में फिसल गया और मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ की दीवार से टकरा गया था।

कनाडा में इमरजेंसी लैंडिंग

शनिवार को रात में हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा के एक एक प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। PAL एयरलाइंस की फ्लाइट AC2259 शनिवार को रात में क्रैश होने से बच गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबकि, फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया था। एक विमान में तकनीकी खराबी के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट में आग लग गई थी। अगर लैंडिंग में थोड़ी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

नॉर्वे पर विमान फिसला

नॉर्वे के ओस्लो टॉर्प सैंडफियोर्ड एयरपोर्ट पर शनिवार की रात को केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस का विमान इमरजैंसी लैंडिंग के समय फिसल गया था। ओस्लो एयरपोर्ट से एम्सटर्डम की तरफ जा रहा था और उसके हाइड्रोजन सिस्टम में खराबी आ गई थी। इसके बाद विमान को ओस्लो से 110 किमी दक्षिण सैंडफियोर्ड एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला लिया था। सेफ लैंडिंग के बाद विमान रनवे में फिसल गया और पास की घास वाले क्षेत्र में जाकर रुक गया।

Created On :   29 Dec 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story