आरोप: 'केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना...', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा आरोप
- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा आरोप
- 'केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना...'- अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
- हाल ही में पीएम मोदी से मिले थे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में केदरानाथ मंदिर बनाए जाने को लेकर चर्चा जारी है। जिसे लेकर देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता है? उन्होंने पूछा- वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण कराया जाएगा। जिसके बाद एक और घोटाला होगा।
उन्होंने कहा- केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब कर दिया गया है। आज तक उस पर कोई जांच नहीं बैठाई गई है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अब यह कहा जा रहा है कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता है।
#WATCH | Mumbai: On Kedarnath Temple to be built in Delhi, Shankaracharya of Jyotirmath, Swami Avimukteshwaranand alleges, "There is a gold scam in Kedarnath, why is that issue not raised? After doing a scam there, now Kedarnath will be built in Delhi? And then there will be… pic.twitter.com/x69du8QJN2
— ANI (@ANI) July 15, 2024
पीएम मोदी के मिलने पर बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "वो मेरे पास आए और प्रणाम किया। हमारा जो नियम है हमने उन्हें आशीर्वाद दिया। नरेंद्र मोदी हमारे दुश्मन नहीं हैं। हम उनके हितैषी हैं, हमेशा उनका हित चाहते हैं। जब उनसे कोई गलती होती है हम उसको लेकर बोलते हैं।"
मुंबई पहुंचे थे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
गौरतलब है कि 13 जुलाई को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के आयोजित 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी गए थे। जहां प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हुए थे। वहां पीएम मोदी ने अंनत-राधिका को आशीर्वाद देने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के पास गए और उनसे आशीर्वाद लिया था।
इसके बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने रविवार (14 जुलाई) के दिन दिल्ली में केदारनाथ मंदरि बनाए जाने को लेकर नराजगी जाहिर की। उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों केदरानाथ धाम के नाम राजधानी दिल्ली में मंदिर बनाने की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की गरिमा और महत्व को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
Created On :   15 July 2024 5:22 PM IST