अफीम: बिहार में 10 दिनों में 150 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट

बिहार में 10 दिनों में 150 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट
  • बिहार के गया में अफीम की अवैध खेती
  • तस्करों का मनपसंद क्षेत्र बना गया जिला
  • पुलिस की कार्रवाई जारी

डिजिटल डेस्क, गया। बिहार का गया जिला अवैध अफीम की खेती के लिए तस्करों का मनपसंद क्षेत्र बना हुआ है। पुलिस इसके विनिष्टीकरण के लिए अभियान चलाती रहती है। पिछले 10 दिनों में पुलिस ने जिले में 150 एकड़ से अधिक क्षेत्रों में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया।

बताया जाता है कि तस्करों ने बड़े क्षेत्र में अफीम की खेती के लिए भूमि तैयार कर रखी है। इसी सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर अफीम विनष्टीकरण के लिए अभियान शुरू हुआ। इस अभियान में ट्रैक्टर सहित जेसीबी और आधुनिक ड्रोन कैमरा तक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बताया जाता है कि 90 दशक में क्षेत्र में अफीम की खेती की शुरूआत हुई थी। इसकी खेती नक्सलियों के लिए बड़ा आर्थिक स्रोत रहा है। आज इसकी खेती इमामगंज, डुमरिया, बांके बाजार थाना क्षेत्र के कई इलाकों में बड़े स्तर पर होती है। हाल के दिनों में गया में अफीम की खेती के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन शुरू किया गया है।

ऑपरेशन क्लीन के तहत गया पुलिस, सुरक्षा बल, उत्पाद विभाग, वन विभाग, नारकोटिक्स की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 10 दिनों में ऑपरेशन क्लीन के तहत तकरीबन 152 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस साल भी बड़े पैमाने पर खेती शुरू होने की सूचना मिल रही है। अक्टूबर का महीना चढ़ते ही अफीम की खेती के लिए ज़मीन तैयार करनी शुरू कर दी गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके बाद खेती नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Dec 2023 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story