बयान पर पलटवार: कांग्रेस पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, परमाणु परीक्षण के दिन को किया याद, कहा पाकिस्तान बम बेचने पर मजबूर
डिजिटल डेस्क, कंधमाल। चौथे चरण के चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर निशाना साधा। ओडिशा के कंधमाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के 'पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है' वाले बयान पर जमकर पलटवार भी किया। पीएम मोदी ने रैली में कहा कि कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती दिखाई देती है। वह कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही मिजाज रहा है, ये पाकिस्तान की बम-बम करते हैं, आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वह बम बेचने के लिए निकले हैं। कोई खरीदने वाला मिल जाए। लेकिन, लोगों को उनकी बम की क्वालिटी का भी पता है वो माल भी बिकता नहीं है।
कांग्रेस पर सवाल
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है। आईएएनएस के इनपुट के मुताबिक पीएम ने कहा कि देश ने इतने आतंकी हमले झेले हैं जो देश भूल नहीं सकता। आतंकियों को सबक सिखाने के बजाए ये लोग आतंकियों के साथ बैठक करते थे। 26/11 के मुंबई के भयंकर आतंकी हमले के बाद इनकी हिम्मत नहीं हुई कि वे आतंकवाद के सरपरस्त पर कार्रवाई करें, क्योंकि कांग्रेस-इंडी गठबंधन को लगता था अगर हम कार्रवाई करेंगे, तो हमारा वोट बैंक नाराज हो जाएगा।
पोखरण की याद
पीएम ने आगे ये भी कहा, "26 साल पहले आज के दिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और हमने यह दिखा दिया था कि देशभक्ति से भरी सरकार, देश के लिए, लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरने के लिए कैसे काम करती है। मुझे याद है कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने जब पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। दुनिया भर में जितने भारतीय थे सबने तब गर्व महसूस किया था। आजादी के बाद पहली बार विदेशी धरती पर भारतीय लोगों की तरफ सम्मान की नजर से देखा जाता है। एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरी तरफ कांग्रेस की सोच, कांग्रेस बार-बार लोगों को डराने की कोशिश करती है।"
Created On :   11 May 2024 1:32 PM IST