गंभीर घटना: कर्नाटक में मोरल पुलिसिंग पीड़िता का दावा, निगरानीकर्ताओं ने ही दिया जुल्म को अंजाम, महिला से किया दुष्कर्म
- मोरल पुलिसिंग ने की शिकायत
- महिला पर बार बार हुआ अत्याचार
- मामला दर्ज, पुलिस की जांच जारी
डिजिटल डेस्क, हावेरी। मोरल पुलिसिंग की एक पीड़िता ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि कर्नाटक के हावेरी जिले में निगरानीकर्ताओं ने उसके साथ बार-बार सामूहिक बलात्कार किया। ये घटना 8 जनवरी की है, जिसमें हंगल कस्बे में गृहिणी को दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ देखे जाने के बाद एक होटल से खींचकर बाहर निकाला गया और पीटा गया।
अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता ने ये जानकारी दी कि जब वह होटल में थी, तब पांच से छह लोग एक गिरोह के रूप में अंदर घुस आए। उससे कुछ पूछताछ की और फिर उसे जबरन अपनी बाइक पर ले गए।
घुसपैठ करने वाले लोग उसे एक सुनसान जगह पर ले गए, और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसके बाद में सभी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। बाद में उन्होंने उसे कार में बैठने के लिए कहा और ड्राइवर ने भी उसके साथ बलात्कार किया।
बार बार हुआ दुष्कर्म
उसकी मुसीबत यहीं खत्म नहीं हुई। उसे दो-तीन जगहों पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बाद में आरोपी उसे एक नेशनल हाईवे पर ले गए और वह एक बस में चढ़ गई। पीड़िता ने वीडियो में पुलिस से अपील करते हुए मांग की कि उसके साथ ज्यादती करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
पीड़िता के पति ने भी मीडिया के सामने आकर कहा है कि उसकी पत्नी के साथ मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। उन्होंने उसकी पत्नी का अपहरण किया और उस पर अमानवीय तरीके से जुल्म भी ढाए हैं। पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने परिवार के एक सदस्य से इस क्रूरता के बारे में खुलकर बात की थी। जबकि पति को भी इस बारे में नहीं बताया था।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
हावेरी के एसपी अंशू कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़िता के वीडियो बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और जांच की जाएगी। इससे पहले, महिला हंगल के पुलिस स्टेशन गई थी और वरिष्ठ अधिकारियों और महिला पुलिसकर्मियों के सामने बयान दिया था।
श्रीवास्तव ने कहा, ''सामूहिक बलात्कार का मामला उस समय रिपोर्ट नहीं किया गया था। अब जब वह बाहर आई है और घटना के बारे में बताया है तो उसका बयान दर्ज किया जाएगा और मामले में कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी।''
Created On :   11 Jan 2024 4:03 PM IST