Share Market: बकरीद के मौके पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं होगा कारोबार
- बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं किया जा सकेगा
- एमसीएक्स पर शाम के सत्र में कारोबार किया जा सकेगा
- इस पूरे सप्ताह में अब सिर्फ 4 दिनों की ट्रेडिंग होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) आज ईद उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर बंद रहेगा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (17 जून 2024, सोमवार) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में इक्विटी सेगमेंट हो या डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट समेत सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा। साथ ही एनएसई पर भी सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा।
हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी एमसीएक्स पर मिली सूचना के अनुसार, बकरीद पर सुबह के सत्र में कोई काम नहीं होगा। लेकिन शाम के सत्र में कारोबार 5 बजे से रात 11:55 बजे तक रहेगा।
इस हफ्ते सिर्फ चार दिन की ट्रेडिंग
हालांकि, 18 जून 2024, मंगलवार के दिन से बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा। बता दें कि, इस हफ्ते की शुरुआत अवकाश के साथ हुई है। ऐसे में इस पूरे सप्ताह में 5 दिनों की जगह सिर्फ 4 दिनों की ट्रेडिंग होगी।
बाजार के आगामी अवकाश
साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार की कुल 15 छुट्टियां हैं। अगले महीने में 17 जुलाई को मुहर्रम के चलते बाजार बंद रहेगा। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते कोई कारोबार नहीं होगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा 1 नवंबर को दिवाली, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते बाजार बंद रहेगा।
बाजार में आई थी रिकॉर्ड तेजी
आपको बता दें कि, बीते सत्र (14 जून 2024, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 77.89 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत बढ़कर 76,888.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 24.60 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 23,423.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 181.87 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत बढ़कर 76,992.77 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 66.70 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 23,465.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   17 Jun 2024 10:32 AM IST