Share Market Opening Bell: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 22 अंक उछला, निफ्टी 24619 पर रहा
- सेंसेक्स 22 अंक बढ़कर 81,530 पर खुला
- निफ्टी 0.05 अंक बढ़कर 24,619 पर खुला
- भारतीय रुपया 84.78 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (10 दिसंबर 2024, मंगलवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 22 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,530 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 0.05 अंक यानि कि 0.0 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,619.00 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में 30 में से 17 शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड और एशियन पेंट के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। जबकि, 13 शेयर लाल निशान पर रहे, इनमें महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, मारुति, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और टेक महिन्द्रा के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।
भारतीय रुपया कल के बंद स्तर के मुकाबले मंगलवार को 84.78 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, सोमवार की सुबह रुपया 84.69 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को मामूली गिरावट के साथ 84.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बात करें प्री-ओपनिंग की तो, बेंचमार्क सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार नजर आया। इस दौरान सेंसेक्स 53 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,562 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी 33 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,652 पर रहा।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (09 दिसंबर 2024, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 68.57 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,640.55 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 18.00 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,659.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 200.66 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,508.46 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 58.80 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,619.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
Live Updates
- 10 Dec 2024 2:33 PM IST
BSE SENSEX - 81,256.20 (-0.31%) (-252.26 Today)
NIFTY 50 - 24,535.45 (-0.34%) (-83.55 Today)
- 10 Dec 2024 2:07 PM IST
BSE SENSEX - 81,260.79 (-0.30%) (-247.67 Today)
NIFTY 50 - 24,535.05 (-0.34%) (-83.95 Today)
- 10 Dec 2024 1:32 PM IST
BSE SENSEX - 81,282.77 (-0.28%) (-225.69 Today)
NIFTY 50 - 24,553.40 (-0.27%) (-65.60 Today)
- 10 Dec 2024 1:17 PM IST
BSE SENSEX - 81,297.37 (-0.26%) - (-211.09 Today)
NIFTY - 50 24,544.55 - (-0.30%) (-74.45 Today)
Created On :   10 Dec 2024 10:26 AM IST