Share Market Opening Bell: सेंसेक्स में 341 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22830 से नीचे खुला

सेंसेक्स में 341 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22830 से नीचे खुला
  • सेंसेक्स 341.06 अंक गिरकर 75,626.33 पर खुला
  • निफ्टी 122.35 अंक गिरकर 22,822.95 पर खुला
  • भारतीय मुद्रा बाजार में आज कोई कारोबार नहीं होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित एशियाई बाजारों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (19 फरवरी 2025, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 341.06 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,626.33 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 122.35 अंक यानि कि 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,822.95 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 788 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1403 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में टाटा कंज्यूमर, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे। जबकि, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक और ट्रेंट के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो बेंचमार्क सूचकांक सपाट कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 7.69 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,959.70 पर और निफ्टी 81.70 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,863.60 पर बंद हुआ था।

भारतीय मुद्रा बाजार आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर बंद है। इससे पहले कल मंगलवार की सुबह भारतीय रुपया 86.92 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.95 पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (18 फरवरी 2025, मंगलवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 6.26 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,990.60 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 5.35 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,954.15 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार सपाट स्तर पर ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 29.47 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत गिरकर 75,967.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 14.20 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,945.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   19 Feb 2025 9:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story