Share Market Opening Bell: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 6 अंक टूटा, निफ्टी 22960 के नीचे

सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 6 अंक टूटा, निफ्टी 22960 के नीचे
  • सेंसेक्स 6.26 अंक नीचे 75,990.60 पर खुला
  • निफ्टी 5.35 अंक नीचे 22,954.15 पर खुला
  • भारतीय रुपया आज 86.92 प्रति डॉलर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित एशियाई बाजारों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (18 फरवरी 2025, मंगलवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 6.26 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,990.60 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 5.35 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,954.15 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1210 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1007 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ पाने वालों में से थे, जबकि टाटा स्टील, एनटीपीसी, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 72.73 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत बढ़कर 76,069.59 पर और निफ्टी 15.95 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत बढ़कर 22,975.45 पर पहुंच गया था।

भारतीय रुपया मंगलवार को 86.92 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, बीते दिन सोमवार की सुबह रुपया 86.69 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 86.87 पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (17 फरवरी 2025, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 557.56 अंक यानि कि 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,381.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 186.95 अंक यानि कि 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,742.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 57.65 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत बढ़कर 75,996.86 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 30.25 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत की बढ़कर के साथ 22,959.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   18 Feb 2025 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story