Share Market Opening bell: खुलते ही क्रैश हुआ बाजार, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 23930 से नीचे रहा

खुलते ही क्रैश हुआ बाजार, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 23930 से नीचे रहा
सेंसेक्स 1,153.17 अंक नीचे 79,029.03 पर खुला निफ्टी 277.70 अंक नीचे 23,921.15 पर खुला भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 85 के पार हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज (19 दिसंबर 2024, गुरुवार) खुलते ही क्रैश हो गया। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1,153.17 अंकों की भारी गिरावट के साथ 79,029.03 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 277.70 अंकों की गिरावट के साथ 23,921.15 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 29 लाल निशान पर रहे। इनमें सबसे अधिक नुकसान एशियन पेंट्स को हुआ। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड आदि भी लाल निशान पर ही खुले। हालांकि, भारती एयरटेल का शेयर मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया।

वहीं एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर गिरावट पर रहे। इनमें सबसे ज्यादा एशियन पेंट्स के शेयर में रही। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील भी लाल निशान पर रहे। हालांकि, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर सर्विस और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर रहे।

गुरुवार को पहली बार भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85 के पार चला गया। जबकि, कल बुधवार की सुबह रुपया 84.91 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 84.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (18 दिसंबर 2024, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 61.18 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,623.27 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 26.30 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,309.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 502.25 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,182.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 137.15 अंक यानि कि 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,198.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   19 Dec 2024 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story