Share Market Closing Bell: शेयर बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 1176 अंक टूटा, निफ्टी 23590 से नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 1176.46 अंक नीचे 78,041.59 पर बंद हुआ
- निफ्टी 364.20 अंक नीचे 23,587.50 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 85.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत भी गिरावट से हुई और आज (20 दिसंबर 2024, शुक्रवार) समापन पर भारी गिरावट के साथ हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1100 अंकों से अधिक फिसल गया और एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 23590 से नीचे आ गया।
कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1176.46 अंक यानि कि 1.49 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 78,041.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 364.20 अंकों यानि कि 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,587.50 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 963 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2859 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक के शेयरों में आई, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
वहीं बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 27 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिन्द्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, एसबीआई, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में रही। वहीं सिर्फ 3 शेयर ही हरे निशान पर बंद हुए। इनमें जेएसब्डल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं।
भारतीय रुपया शुक्रवार को 85.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.08 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, कल गुरुवार की सुबह रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85 के पार चला गया था और शाम को 85.3 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह रुपया गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 111.22 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,106.83 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 22.25 अंकों यानि कि 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,929.45 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 3.81 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,221.86 पर और निफ्टी 49.20 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,902.50 पर कारोबार कर रहा था।
Created On :   20 Dec 2024 3:47 PM IST