Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 1131 अंकों की तेजी, निफ्टी 22834 पर बंद हुआ, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़ रुपए

- सेंसेक्स 1131.31 अंक बढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ
- निफ्टी 325.55 अंक बढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ
- भारतीय रुपया आज 86.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लंबे समय के बाद आज (18 मार्च 2025, मंगलवार) तूफानी तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने जहां 1100 अंकों से अधिक की छलांग लगाई। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी जबरदस्त बढ़त के साथ 22800 के पार जा पहुंचा।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1131.31 अंक यानि कि 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 325.55 अंक यानि कि 1.45 प्रतिशत बढ़कर 22,834.30 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में आई इस शानदार तेजी के साथ ही बीएसई में लिस्ट सभी कंपनियों के मार्केट कैप में 4.03 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। इससे कुल मार्केट कैप 397.20 लाख करोड़ रुएये तक पहुंच गया। इसका फायदा निवेशकों को हुआ और उन्हें 4 लाख करोड़ रुपए का लाभ मिला।
कारोबार के अंत में करीब 2715 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1153 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियेां में सबसे ज्यादा बढ़त आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी और टाटा मोटर्स में रही, जबकि बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट रही।
बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें जोमेटो, आईसीआईसीआई बैंक, एम एंड एम, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, सनफार्मा और एशियन पेंट के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। जबकि, 4 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। इनमें बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टेक महिन्द्रा और रिलायंस के शेयर शामिल हैं।
भारतीय रुपया कल के मुकाबले मंगलवार को 23 पैसे बढ़कर 86.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह बाजार 86.73 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, एक दिन पहले सोमवार की सुबह रुपया 86.91 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 86.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 409.92 अंक यानि कि 0.55 प्रतिशत बढ़कर 74,579.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 125.70 अंक यानि कि 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,634.45 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांकों में मजबूती रही। इस दौरान सेंसेक्स 275.49 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत बढ़कर 74,445.44 पर और निफ्टी 281.85 अंक यानि कि 1.25 प्रतिशत बढ़कर 22,790.60 पर पहुंच गया था।
Created On :   18 March 2025 3:35 PM IST