Share Market Closing Bell: औंधे मुंह गिरा बाजार, सेंसेक्स में 964 अंकों की गिरावट, निफ्टी 23960 से नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 964.15 अंक नीचे 79,218.05 पर बंद हुआ
- निफ्टी 247.15 अंक नीचे 23,951.70 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 85.3 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का सिलसिला आज (19 दिसंबर 2024, गुरुवार) भी जारी रहा। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही औंधे मुंह गिरे। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 964.15 अंकों यानि कि 1.20 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 79,218.05 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 247.15 अंकों यानि कि 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,951.70 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर
कारोबार के अंत में करीब 1,470 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 2,046 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 65 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। जबकि, डॉ रेड्डीज, सिप्ला और बीपीसीएल, सन फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर हरे निशान पर रहे।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर
वहीं सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 शेयर लाल निशान पर ही बंद हुए। इनमें सर्वाधिक नुकसान बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और इन्फोसिस के शेयरों को हुआ। जबकि, सिर्फ तीन शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें सनफार्मा, पावरग्रिड और हिन्दुस्तान यूनिलिवर शामिल हैं।
निवेशकों को भारी नुकसान
आपको बता दें कि, बाजार में गिरावट का आज लगातार चौथा दिन है। जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपए घट गया है। आंकड़ों पर गौर करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 453 लाख करोड़ रुपए से घटकर लगभग 443 लाख करोड़ रुपए रह गया। वहीं कुल चारों दिनों की गिरावट को देखें तो बाजार में बिकवाली के चलते निवेशकों को करीब 16 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
निचले स्तर पर भारतीय रुपया
भारतीय रुपया गुरुवार को 85.3 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85 के पार चला गया था। जबकि, कल बुधवार की सुबह रुपया 84.91 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 84.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
खुलते ही क्रैश हुआ था बाजार
आपको बता दें कि, सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 1,153.17 अंकों की भारी गिरावट के साथ 79,029.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 277.70 अंकों की गिरावट के साथ 23,921.15 के स्तर पर खुला था।
बीते सत्र में थी भारी गिरावट
जबकि, बीते कारोबारी दिन (18 दिसंबर 2024, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 502.25 अंक की गिरावट के साथ 80,182.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 137.15 अंक की गिरावट के साथ 24,198.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   19 Dec 2024 3:44 PM IST