Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 1414 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 22130 से नीचे बंद हुआ

सेंसेक्स में 1414 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 22130 से नीचे बंद हुआ
  • सेंसेक्स 1414.33 अंक गिरकर 73,198.10 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 420.35 अंक गिरकर 22,124.70 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया आज 87.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (28 फरवरी 2025, शुक्रवार) बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां 1400 से अधिक अंक लुढ़का, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 22130 के निचले स्तर पर जा पहुंचा। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1414.33 अंक यानि कि 1.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,198.10 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 420.35 अंक यानि कि 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,124.70 के स्तर पर बंद हुआ।

इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक, टेक महिन्द्रा, विप्रो, भारतीय एयरटेल और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों को हुआ। जबकि, सबसे ज्यादा लाभ श्रीरामफिन, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, ट्रेंट और हिंडालको के शेयरों को हुआ।

बात करें सेंसेक्स की तो 30 कंपनियों में से 29 के शेयर लाल निशान पर ही बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक, टेक महिन्द्रा, भारतीय एयरटेल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन और इन्फोसिस के शेयरों को हुआ। जबकि, एक मात्र एचडीएफसी बैंक का शेयर हरे निशान पर बंद हुआ।

शुक्रवार को भारतीय रुपया पिछले सत्र की तुलना में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.49 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 87.31 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल गुरुवार की सुबह रुपया 87.25 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 87.19 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 686.45 अंक यानि कि 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,925.98 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 219.85 अंक यानि कि 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,325.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 198.05 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत गिरकर 74,414.38 पर और निफ्टी 16.40 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत गिरकर 22,528.65 पर कारोबार कर रहा था।

Created On :   28 Feb 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story