Share Market Closing Bell: साल के आखिरी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 109 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
- सेंसेक्स 109.12 अंक गिरकर 78,139.01 पर बंद हुआ
- निफ्टी 0.10 अंक गिरकर 23,644.80 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 85.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) साल 2024 के अंतिम दिन (31 दिसंबर 2024, मंगलवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 109.12 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत गिरकर 78,139.01 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 0.10 अंक यानि कि 0 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,644.80 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों हरे निशान पर बंद हुईं। इनमें सबसे ज्यादा लाभ कोटक बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयर शामिल है। जबकि, 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें टेक महिन्द्रा, जोमेटो, टीसीएस, एन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल रहे।
जबकि, बात करें निफ्टी की कंपनियों की तो सबसे ज्यादा लाभ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट और कोल इंडिया के शेयरों को हुआ। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही।
आज भारतीय रुपया 85.62 डॉलर के नए रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.59 डॉलर पर खुला था। जबकि, कल सोमवार की सुबह रुपया 85.53 डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को रुपया 85.54 डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।
बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 359.06 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,889.07 पर खुला था। वहीं निफ्टी 93.00 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,551.90 पर खुला था।
जबकि, बात करें प्री-ओपनिंग की तो प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 265.56 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,982.57 पर और निफ्टी 84.30 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,560.60 पर था।
Created On :   31 Dec 2024 3:43 PM IST