Share Market Closing Bell: शेयर बाजार फिर हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में 502 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24200 से नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 502.25 अंक नीचे 80,182.20 पर बंद हुआ
- निफ्टी 137.15 अंक नीचे 24,198.85 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 84.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का सिलसिला आज (18 दिसंबर 2024, बुधवार) भी जारी रहा। मौद्रिक नीति तय करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होने के बाद और निवेशकों के सतर्क रुख की वजह से बाजार कारोबार के अंत में धड़ाम हो गया। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 502.25 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,182.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 137.15 अंक यानि कि 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,198.85 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 1379 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2456 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखी गई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर लाभ में रहे।
वहीं बात करें एनएसई निफ्टी की तो 50 शेयरों में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा। इसके अलावा नुकसान में रहने वाले दूसरे शेयरों में पावरग्रिड, भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं। जबकि, लाभ में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, विप्रो और रिलायंस प्रमुख रूप से शामिल हरहे।
भारतीय रुपया बुधवार को नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 84.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 84.91 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, कल मंगलवार की सुबह रुपया 84.89 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को मामूली गिरावट के साथ 84.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 61.18 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,623.27 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 26.30 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,309.70 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र में बेंचमार्क सूचकांक कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आया था। इस दौरान सेंसेक्स 280.09 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,404.36 पर और निफ्टी 37.95 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,298.05 पर कारोबार कर रहा था।
Created On :   18 Dec 2024 7:44 PM IST