ओपनिंग बेल: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी 22,000 के आसपास रहा
- सेंसेक्स 1.93 अंक ऊपर 72,625.02 पर खुला
- निफ्टी 9.20 अंक ऊपर 22,064.20 पर खुला
- शुरुआती कारोबार में करीब 1620 शेयरों में तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (22 फरवरी 2024, गुरुवार) की शुरुआत सुस्त रही। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही सपाट स्तर पर खुले। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1.93 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत ऊपर 72,625.02 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.20 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत ऊपर 22,064.20 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1620 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 656 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एलटीआईमाइंडट्री और आयशर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर लाल निशान पर रहे।
आज भारतीय रुपया 82.97 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.95 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल बुधवार की सुबह रुपया 82.97 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.91 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 82.96 पर बंद हुआ।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स 297.85 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत ऊपर 72,920.94 पर और निफ्टी 3.90 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 22,058.90 पर था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (21 फरवरी 2024, बुधवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 11.31 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 73,068.71 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की 12.50 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत ऊपर 22,209.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 434.31 अंक यानि कि 0.59 प्रतिशत नीचे 72,623.09 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 141.90 अंक यानि कि 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,055.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   22 Feb 2024 4:30 AM GMT