ओपनिंग बेल: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 415 अंक ऊपर, निफ्टी 21650 के पार पहुंचा

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 415 अंक ऊपर, निफ्टी 21650 के पार पहुंचा
  • कारोबार की शुरुआत में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला
  • सेंसेक्स 415.69 अंकों की उछाल के साथ 71,770 पर खुला
  • निफ्टी 140.60 अंकों की उछाल के साथ 21,653 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिकी शेयर मार्केट में तेजी के बाद देश के शेयर बाजार में आज (09 जनवरी 2024, मंगलवार) रौनक लौटी। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (09 जनवरी 2024, मंगलवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में खुले।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 415.69 अंक यानि कि 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 71,770 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 140.60 अंकों यानि कि 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 21,653 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टर में तेजी दिखाई दी है। वहीं निफ्टी के टॉप गेनर में पर बजाज ऑटो, विप्रो, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और एलटीआईमाइंडट्री शामिल हैं। सुबह के सत्र में टाटा ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। इसमें टाटा पावर, टाटा मोटर्स, टाटा टेक्नॉलजीज, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर के साथ ही टाइटन और टीसीएस भी हरे निशान पर ट्रेड करते नजर आए। ओपनिंग के दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या 2200 शेयरों की रही जबकि गिरने वाले शेयरों की संख्या सिर्फ 200 रही है।

प्री-ओपनिंग की बात करें तो, सेंसेक्स 326.72 अंकों की बढ़त के साथ 71681 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 142.50 अंकों की तेजी के साथ 21655 पर कारोबार कर रहा था।

आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 83.06 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले बीते दिन में रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 83.13 पर बंद हुआ था।

मालूम हो कि, बीते कारोबारी दिन (08 जनवरी 2024, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 81.12 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत ऊपर 72,107.27 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.00 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत ऊपर 21,736.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 670.93 अंक यानि कि 0.93% प्रतिशत नीचे 71,355.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 197.80 अंक यानि कि 0.91% प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,513.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   9 Jan 2024 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story