ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 169 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 19,900 के आसपास
- सेंसेक्स 169.38 अंक ऊपर 66,768.29 पर खुला
- निफ्टी 61.30 अंक ऊपर 19,881.30 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (11 सितंबर 2023, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 169.38 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत ऊपर 66,768.29 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.30 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत ऊपर 19,881.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1934 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 431 शेयरों में गिरावट आई जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर हरे निशान पर थे। जबकि, हारने वाले इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, आयशर मोटर्स और भारती एयरटेल थे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (08 सितंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 74.50 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत ऊपर 66,340.06 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 25.00 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत ऊपर 19,752 के स्तर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 333.35 अंक यानि कि 0.50% प्रतिशत ऊपर 66,598.91 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 92.90 अंक यानि कि 0.47% प्रतिशत ऊपर 19,819.95 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   11 Sept 2023 10:03 AM IST