ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 52 अंकों की मामूली बढ़त पर खुला, निफ्टी 19700 से ऊपर
- सेंसेक्स 52.00 अंक ऊपर 66,436.78 पर खुला
- निफ्टी 21.40 अंक ऊपर 19,693.70 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (25 जुलाई 2023, मंगलवार) मामूली बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 52.00 अंक यानी कि 0.08% ऊपर 66,436.78 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.40 अंक यानी कि 0.11% ऊपर 19,693.70 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1574 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं 513 शेयरों में गिरावट रही जबकि 105 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि आईटीसी, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, मारुति सुजुकी और विप्रो के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (24 जुलाई 2023, सोमवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 101.35 अंक यानी कि 0.15% नीचे 66,582.91 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 28.50 अंक यानी कि 0.14% नीचे 19,716.50 के स्तर पर खुला।
जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 299.48 अंक यानी कि 0.45% नीचे 66,384.78 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 72.65 अंक यानी कि 0.37% नीचे 19,672.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   25 July 2023 9:53 AM IST