ओपनिंग बेल: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 79 अंक की तेजी, निफ्टी 22666 पर खुला
- सेंसेक्स 79 अंक ऊपर 74,750 पर खुला
- निफ्टी 22 अंक ऊपर 22666 पर खुला
- भारतीय रुपया 83.49 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज (30 अप्रैल 2024, मंगलवार) की शुरुआत मंगलमय रही। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 79 अंक की तेजी के साथ 74,750 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेसेंक्स 302.12 अंकों यानि कि 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,973.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22 अंक की तेजी के साथ 22666 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 100.75 अंक यानि कि 0.44 की बढ़त के साथ 22744.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार के दौरान महिंद्रा, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो और कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं टाइटन, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और ब्रिटानिया के शेयर लाल निशान पर रहे।
आज मंगलवार को भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 83.49 पर आ गया। जबकि, बीते कल सोमवार को भारतीय रुपया 13 पैसे गिरकर 83.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (29 अप्रैल 2024, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 266.50 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 73,996.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 64 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत ऊपर 22,484 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 941.12 अंक यानि कि 1.28 प्रतिशत ऊपर 74,671.28 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 223.40 अंक यानि कि 1 प्रतिशत ऊपर 22,643.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   30 April 2024 10:10 AM IST