ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 278 अंकों का उछाल, निफ्टी 21,600 के आसपास खुला
- कारोबार के शुरुआत में मिडकैप-स्मॉलकैप में उछाल
- सेंसेक्स 277.82 अंक ऊपर 71,634.42 पर खुला
- निफ्टी 73.50 अंक ऊपर 21,590.80 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार साल 2024 के चौथे कारोबारी दिन (04 जनवरी 2024, गुरुवार) 3 दिनों की गिरावट के दायरे से बाहर आया और ग्रीन जोन में खुला। मिडकैप-स्मॉलकैप में उछाल के चलते बाजार में यह तेजी आई। ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 277.82 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 71,634.42 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.50 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत ऊपर 21,590.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबारी दिन करीब 1923 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 442 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज एफएमसीजी के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई है। जबकि, आईटी, मीडिया, मेटल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
आज करीब 2000 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि, 200 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। कारोबार के दौरान निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि बीपीसीएल, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज लैब्स, एलएंडटी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (03 जनवरी 2024, बुधवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 73.14 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत गिरकर 71,819.34 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.40 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत गिरकर 21,652.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 535.88 अंक यानि कि 0.75% प्रतिशत गिरकर 71,356.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 148.45 अंक यानि कि 0.69% प्रतिशत गिरकर 21,517.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   4 Jan 2024 10:04 AM IST