ओपनिंग बेल: बढ़त के साथ खुलने के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों लाल निशान पर

बढ़त के साथ खुलने के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों लाल निशान पर
  • सेंसेक्स 274 अंक बढ़कर 82,248 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 63 अंक उछलकर 25,191 के स्तर पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 84.06 प्रति डॉलर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (15 अक्टूबर 2024, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। लेकिन, इसके कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट शुरू हो गई। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 274 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत उछलकर 82,248 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 214.47 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत गिरकर 81758.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 63 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत बढ़कर 25,191 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 78.95 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत गिरकर 25049.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में 30 में से 23 शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें सर्वाधिक तेजी एशियन पेंट, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स के शेयरों में रही। जबकि, 7 शेयर लाल निशान पर रहे। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट पावरग्रिड, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयरों में रही।

मंगलवार को भारतीय रुपया 84.06 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि सोमवार की सुबह रुपया मामूली बढ़त के साथ 84.05 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 84.05 पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो, बेंचमार्क सूचकांक तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 266.92 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत बढ़कर 82,239.97 पर और निफ्टी 211 अंक यानि कि 0.84 प्रतिशत बढ़कर 25,339 पर पहुंच गया था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (10 अक्टूबर 2024, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स सेंसेक्स 187 अंक यानि कि 0.23% बढ़कर 81,569 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 0.25% बढ़कर 25,026 पर खुला के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बातार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 591.69 अंक यानि कि 0.73 प्रतिशत बढ़कर 81,973.05 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 163.70 अंक यानि कि 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,128 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   15 Oct 2024 6:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story