ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 209 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,000 पर खुला

सेंसेक्स में 209 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,000 पर खुला
  • देश का शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला
  • सेंसेक्स 209.53 अंक ऊपर 72,361.53 पर खुला
  • निफ्टी 60.30 अंक ऊपर 21,990.80 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार में रौनक नजर आई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (08 फरवरी 2024, गुरुवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही शानदार उछाल के साथ खुले। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 209.53 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत ऊपर 72,361.53 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.30 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत ऊपर 21,990.80 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1875 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 557 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। वहीं बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में जबरदस्त तेजी नजर आई और 8 शेयरों में गिरावट रही। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 5.34 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.28 फीसदी, एसबीआई 1.234 फीसदी और टीसीएस 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स में शामिल हुए। जबकि, आईटीसी 1.31 फीसदी, मारुति 1.26 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.71 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.64 की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

प्री-ओपनिंग की बात करें तो बीएसई का सेंसेक्स 383.20 अंक यानि कि 0.53 फीसदी बढ़कर 72535 के लस्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 88.20 अंक यानि कि 0.40 फीसदी की तेजी के साथ के साथ 22018 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (07 फरवरी 2024, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 341.67 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत ऊपर 72,527.76 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 112.90 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत ऊपर 22,042.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान प्रमुख सेंसेक्स 34.09 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत नीचे 72,152.00 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.10 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,930.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   8 Feb 2024 9:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story