ओपनिंग बेल: बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 70 हजार के करीब, निफ्टी 21 हजार के पार खुला
- सेंसेक्स जहां 48.05 अंक ऊपर 69,976.58 पर खुला
- निफ्टी 21.70 अंक ऊपर 21,018.80 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में दिसंबर का जादू बरकरार है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (12 दिसंबर 2023, मंगलवार) भी जबरदत तेजी के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स 70 हजार के करीब रहा। वहीं निफ्टी 21,000 से ऊपर के साथ उच्च स्तर पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स जहां 48.05 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत ऊपर 69,976.58 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.70 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत ऊपर 21,018.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1710 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 403 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि 96 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि ओएनजीसी, इंफोसिस, बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल और एलएंडटी के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (11 दिसंबर 2023, सोमवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 85.93 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत ऊपर 69,911.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 10.70 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत ऊपर 20,980.10 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 102.93 अंक यानि कि 0.15% प्रतिशत ऊपर 69,928.53 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 27.70 अंक यानि कि 0.13% प्रतिशत ऊपर 20,997.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   12 Dec 2023 10:05 AM IST