ओपनिंग बेल: मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 85 अंक उछला, निफ्टी 20980 के पार
- सेंसेक्स 85.93 अंक ऊपर 69,911.53 पर खुला
- निफ्टी 10.70 अंक ऊपर 20,980.10 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (11 दिसंबर 2023, सोमवार) मामूली बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 85.93 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत ऊपर 69,911.53 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.70 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत ऊपर 20,980.10 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1901 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 606 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 157 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, जबकि एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और सिप्ला के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (08 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 131.18 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत ऊपर 69,652.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.10 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत ऊपर 20,947.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बंद होते समय बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 303.91 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत ऊपर 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 68.25 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत ऊपर 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   11 Dec 2023 10:05 AM IST