ओपनिंग बेल: फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, सेंसेक्स 76980, निफ्टी 23,400 के पार
- सेंसेक्स 379.66 अंक बढ़कर 76,986.23 पर खुला
- निफ्टी 118.00 अंक बढ़कर 23,441.00 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) हर रोज अपने ही रिकॉर्ड तोड़कर नई ऊंचाई छू रहा है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (13 जून 2024, गुरुवार) की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही रही। आज सुबह प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां रॉकेट की रफ्तार से 76,980 के पार जा पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) ने भी 23440 का आंकड़ा पार कर ऑल टाइम हाई बनाया।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 379.66 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत बढ़कर 76,986.23 के स्तर पर खुला। बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 118.00 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत बढ़कर 23,441.00 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2123 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 346 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में नेस्ले, डिविस लैब्स, एचडीएफसी लाइफ, श्रीराम फाइनेंस और एलटीआईमाइंडट्री सर्वाधिक लाभ वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं एचयूएल, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
भारतीय रुपया बुधवार के बंद की तुलना में गुरुवार को 2 पैसे की मजबूती के साथ 83.52 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले कल बुधवार को रुपया 83.55 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.54 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सत्र की बात करें तो, बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 450.06 अंक यानि कि 0.59 प्रतिशत बढ़कर 77,056.63 पर और निफ्टी 40.20 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 23,363.20 पर कारोबार करता नजर आया था।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (12 जून 2024, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.65 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत बढ़कर 76,604.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 48.70 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत बढ़कर 23,313.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 149.98 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत बढ़कर 76,606.57 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.20 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत बढ़कर 23,323 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   13 Jun 2024 10:01 AM IST