ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 255 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,560 से ऊपर खुला
- सेंसेक्स 255.25 अंक बढ़कर 74,140.85 पर खुला
- निफ्टी 75.70 अंक बढ़कर 22,564.40 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.23 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (31 मई 2024, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 255.25 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत बढ़कर 74,140.85 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 75.70 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत बढ़कर 22,564.40 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1656 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 606 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की कंपनियों में अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी एंटरप्राइजेज, महिन्द्रा एंड महिन्द्र, अदानी पोर्ट्स और श्रीराम फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स, एचयूएल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर लाल निशान पर रहे।
भारतीय रुपया गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 83.23 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल गुरुवार को रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.31 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 406.81 अंक यानि कि 0.55 प्रतिशत बढ़कर 74,292.41 पर था। वहीं निफ्टी 139.60 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 22,628.30 पर पहुंच गया था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (30 मई 2024, गुरुवार) बाजार की शुरुआती कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 225.37 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत नीचे 74,277.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 67.60 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत नीचे 22,637.10 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 617.30 अंक यानि कि 0.83 प्रतिशत नीचे 73,885.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 216.05 अंक यानि कि 0.95 प्रतिशत नीचे 22,488.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   31 May 2024 9:50 AM IST