ओपनिंग बेल: सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में महज 25 अंक की बढ़त, निफ्टी 18550 के करीब खुला
- सेंसेक्स में 25.86 अंक की मामूली बढ़त
- निफ्टी महज 14.85 पॉइंट ऊपर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार जून माह के पहले और कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (01 जून 2023, गुरुवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 25.86 अंक यानी कि 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ के 62648.10 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.85 पॉइंट यानी कि 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ के 18549.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, टीसीएस (TCS), एचडीएफसी (HDFC), विप्रो, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, इन्फोसिस के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और पावरग्रिड के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (31 मई 2023, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 121.12 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 62,848.01 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 40.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की टूटकर 18,593.60 अंक के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 346.89 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 62,622.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 99.45 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 18,534.40 अंक पर बंद हुआ था।
Created On :   1 Jun 2023 9:34 AM IST