ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 191 अंकों की बढ़त, निफ्टी 19,500 से ऊपर खुला

ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 191 अंकों की बढ़त, निफ्टी 19,500 से ऊपर खुला
  • सेंसेक्स 191.96 अंक ऊपर 65,579.12 पर खुला
  • निफ्टी 71.70 अंक ऊपर 19,507 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (04 सितंबर 2023, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 191.96 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत ऊपर 65,579.12 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 71.70 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत ऊपर 19,507 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1839 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 478 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 134 शेयरों में कोई फेरबदल नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टाटा स्टील, एलएंडटी, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 सितंबर 2023, शुक्रवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 7.31 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत ऊपर 64,838.72 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16.90 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 19,270.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 555.75 अंक यानि कि 0.86% प्रतिशत ऊपर 65,387.16 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 181.50 अंक यानि कि 0.94% प्रतिशत ऊपर 19,435.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   4 Sept 2023 9:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story