ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 83 अंकों की बढ़त, निफ्टी 22,554 पर खुला
- सेंसेक्स 83.85 अंक ऊपर 74,037.16 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 25.30 अंक ऊपर 22,554.30 के स्तर पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.29 प्रति डॉलर पर सपाट खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (22 मई 2024, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 83.85 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 74,037.16 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.30 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत ऊपर 22,554.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1713 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 639 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, ब्रिटानिया और ग्रासिम के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा, श्रीराम फाइनेंस और एमएंडएम के शेयर लाल निशान पर रहे।
आज बुधवार को भारतीय रुपया कल के मुकाबले 83.29 प्रति डॉलर पर सपाट खुला। इससे पहले मंगलवार को रुपया 83.31 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.31 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 311.53 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत ऊपर 74,264.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 63.80 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 22,592.80 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (21 मई 2024, मंगलवार) बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 82.46 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत नीचे 73,923.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.50 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत नीचे 22,484.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 52.63 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 73,953.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 27.05 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत ऊपर 22,529.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   22 May 2024 10:10 AM IST