ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 288 अंकों की बढ़त के साथ 72135 पर खुला, निफ्टी 21,700 से ऊपर रहा।

सेंसेक्स 288 अंकों की बढ़त के साथ 72135 पर खुला, निफ्टी 21,700 से ऊपर रहा।
  • आज बीएसई एनएसई दोनों हरे निशान पर खुले
  • सेंसेक्स 287.54 अंक ऊपर 72,135.11 पर खुला
  • निफ्टी 86.90 अंक ऊपर 21,745.50 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में इस साल की शुरुआत से दिखाई दे रही गिरावट अब थमती नजर आ रही है। नए साल और कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन (05 जनवरी 2024, शुक्रवार) बाजार जबरदत तेजी के साथ खुला। इस दौरान कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर रहे।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 287.54 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,135.11 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.90 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,745.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2036 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 368 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एनटीपीसी, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया के शेयर लाल निशान पर रहे।

वहीं बात करें प्री-ओपनिंग सेशन की तो, सेंसेक्स 339.87 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,187.44 पर और निफ्टी 52.50 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत ऊपर 21,711.10 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (04 जनवरी 2024, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 277.82 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 71,634.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.50 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत ऊपर 21,590.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 490.97 अंक यानि कि 0.69% प्रतिशत ऊपर 71,847.57 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 141.25 अंक यानि कि 0.66% प्रतिशत ऊपर 21,658.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   5 Jan 2024 9:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story